Free Me IPL Kaise Dekhe: 6 बेस्ट एप, फ्री में आईपीएल देखने के लिये

दोस्तों जैसा की आपको पता ही है की IPL 2023 की शुरुआत होने जा रही है। मैं इस आर्टिकल में आप सब को यही बताने वाला हूँ कि Free Me IPL Kaise Dekhe? आप सभी बिना किसी Paid Subscription, सब कुछ फ्री में आप कैसे IPL का आनंद उठा सकते है।

अगर आपको Free Me IPL Kaise Dekhe in Hindi या आप जानना चाहते है कि Free Me IPL Kaise Dekhe 2023 तो आप के लिए आज मैं एसे Top Free IPL App Link के बारे मे जानकारी देने वाला हूँ, जिन पर आप IPL के सारे मैच बिलकुल Free में अपने मोबाइल में देख सकते है।

Free Me IPL Kaise Dekhe App Download

अधिकतर IPL को पसंद करने वाले लोग अपने घर पर बैठे बैठे अपने पुरे परिवार के साथ या फिर अपने दोस्तों के साथ TV पर Live IPL या Cricket Match देखना पसंद करते है लेकिन कभी कभी Job की वजह से या कुछ जरुरी कामो की वजह से वे एक साथ बैठ कर IPL Match नहीं देख पाते है।

इसलिए आज में आपको एसे फ्री Live IPL देखने वाले Apps के बारे में बताने वाला हूँ, जिनकी मदद से आप कही भी और किसी भी वक़्त अपने Android Phone या iPhone में Live App का इस्तेमाल करके क्रिकेट मैच देख सकते है। Free में आईपीएल मैच देखने Free में क्रिकेट मैच देखने वाले Apps निचे दिए गए है।

Free IPL Live Kaise Dekhe

वैसे तो बिलकुल फ्री में IPL 2023 Match देखने के बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं, लेकिन कुछ अच्छे तरीके मैंने नीचे बताया हैं, जिनका इस्तेमाल आप बिलकुल फ्री में IPL देखने के लिए कर सकते हैं।

Free IPL App Link

No.App Names
1.Jio Cinema
2.Jio TV
3.Thop TV
4.PikaShow App
5.OREO TV App
6.Cricbuzz 

1. Jio Cinema Free IPL 2023

आपको बता दें कि Jio Cinema भारत में हो रहे IPL 2023 का आधिकारिक लाइव-स्ट्रीमिंग पार्टनर है। यह Airtel, Jio, Vi और BSNL समेत और भी दूरसंचार सेवाओं के यूजर्स को IPL में खेले जा रहे सभी मैचों को Free में ऑनलाइन Stream करने की परमिशन देता है।

Jio Cinema IPL 2023

  • सबसे पहले अपने एंडरॉयड फोन पर गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • इसके बाद ‘jiocinema’ को सर्च बार में सर्च करें।
  • इसके बाद दिखाई दे रहे ऐप को टैप कर ‘Install’ करें।

जिओ सिनेमा पर आप निम्न भाषाओ में आईपीएल का फ्री में आनंद उठा सकते है-

  • Hindi
  • English
  • Marathi
  • Tamil
  • Kannada
  • Telugu
  • Malayalam
  • Bengali
  • Gujarati
  • Punjabi
  • Bhojpuri

2. Jio TV Download

Jio TV भी काफी अच्छा IPL देखने वाला app है। आजकल India में सभी लोगो के Phone में Jio सीम Available है और कई सारे लोगो के पास Jio Company का Phone भी है। अगर आप Jio Sim card का इस्तेमाल करते है तो Jio TV की मदद से बिलकुल Free में live मैच देख सकते है।

Jio TV की मदद से आप बिलकुल Free में Live Cricket Match देख सकते है और इसके अलावा आप इस App में Movies, News, Series और Live Streaming भी कर सकते है। इसमे आपको 400 से भी ज्यादा TV channels मिलेंगे जिन्हें आप बिल्कुल Free में देख सकते है और इसमे आपको Star Sports के channels भी मिलेंगे जिनमे आप Live Cricket Match देख पाएंगे।

3. Thop TV

यदि आपको लाइव आईपीएल देखना पसंद है तो आपके लिए बेस्ट मोबाइल ऐप हो सकता है। Thop TV, ये App बिलकुल फ्री है साथ इसमें आप हाई quality में आईपीएल मैच देख सकते है। इस app में आपको कुछ नहीं करना होता है केवल डाउनलोड करके आपको इस app को इनस्टॉल करना है।

यह भी पढें:- IPL Dekh. xyz या IPL Dekh .xyz क्या है?

हालाँकि इस में आपको कुछ ऐड देखने को मिल सकते है लेकिन फ्री में आईपीएल देखने के लिए Free IPL Live Kaise Dekhe के लिये ये एप आपके लिए बेस्ट हो सकती है। ThopTV आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा और ये ऐप भारत में पूरी तहरा से Illegal है।

4. PikaShow App

PikaShow एप में आप फ्री में क्रिकेट देख सकते है। इस एप में क्रिकेट लवर फ्री में आईपीएल और इंडिया के सभी मैच देख सकते हैं। Pikashow पर आपको आईपीएल फ्री में देखने के लिए कुछ नहीं करना है, बस आपको इस एप को इनस्टॉल करके इसमें आपको फ्री टीवी का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको आईपीएल का एक अलग से ऑप्शन मिलेगा उस पर आप क्लिक करके आराम से आईपीएल का मुफ्त में आनंद उठा पाएंगे।

यह एप भी आपको प्लेस्टोरे पर नहीं मिलेगा Free Me IPL Kaise Dekhe का सबसे सही एप यही है। इसको आपको अलग से डाउनलोड करना होगा। ये एप्प भारत में Illegal है। कृपया अपने जोखिम पर इस एप्प का उपयोग करें।

5. Oreo TV App

Oreo टीवी एप एक लाइव टीवी एप हैं जिसमे आप मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शो आदि देख सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप पर स्पोर्ट्स चैनल्स भी देख सकते हैं। इस ऐप की खास बात यह है कि इस पर लाइव क्रिकेट मैच भी देख सकते हैं। यूजर्स फ्री में आईपीएल, टी20, ICC वर्ल्ड कप आदि भी देख सकते हैं।

हलांकि ये फ्री आईपीएल लाइव ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नहीं हैं। इस एप को इसकी ऑफिसियल साईट से डाउनलोड करना होगा।

6. Cricbuzz

Cricbuzz भारत का बहुत अच्छे एप्प्स में से एक है, जिसमे आप जब भी कोई क्रिकेट मैच होता है तो उसके लाइव स्कोर के साथ-साथ आप मैच के हाईलाइट मोमेंट्स को दुबारा देख सकते है। इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए आप को गूगल प्ले स्टोर से cricbuzz सर्च करके इनस्टॉल करलेना है।

ये कुछ तरीके है जो हमने Free Me IPL Kaise Dekhe के उत्तर में आपको बताये, जिनका इस्तेमाल करके आप लाइव IPL Match देख सकते हो, अगर इन तरीको में आप को कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप निचे कमेंट सेक्शन में आप अपनी समस्या को लिख सकते है हम पूरी कोशिश करेंगे की आप की प्रॉब्लम का जल्द से जल्द हल निकाल सके।

Leave a Comment